Posts

अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरा

  अमेरिका के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ से बात की। इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी बात की थी। शहबाज शरीफ को अमेरिकी विदेश मंत्री ने आतंकवाद के मुद्दे पर घेरते हुए भारतीय कारवाई का समर्थन किया। 

पेशावर में भीषण बम विस्फोट

 पाकिस्तान के पेशावर में भीषण बम विस्फोट हुआ। लाहौर का बाजार तहस-नहस हुआ। 

भारतीय नौसेना का कराची पर हमला

घनघोर मिसाईल अटैक के बाद अब भारतीय नौसेना सक्रिय हुई। भारतीय नौसेना का पाकिस्तान के कराची पर भीषण हमला। कराची पोर्ट को किया तबाह। इस बार सिर्फ ब्लॉक नहीं किया, बल्कि वार करने की नीति हो सकती है। 

भारत ने मारे पाकिस्तान के दो JF-17 और एक F-16

भारत ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराए पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट, चीन से मिले दो JF-17 और USA से मिला एक F-16 ध्वस्त किए... पाक एयरफोर्स का AWACS भी फेल भारत ने पाकिस्तान के दो JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट को मार गिराया है। JF-17 का एक पायलट भारत के कब्जे में, दूसरे पायलट की तलाश। साथ ही पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान उनके ही पंजाब प्रांत में ध्वस्त कर दिया।यह विमान पाकिस्तान की सीमा में गिरा. यह विमान पाकिस्तान की सीमा में गिरा। इसके अलावा सीमा पर ड्रोन हमलों को भी सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने जवाब दिया. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, पाकिस्तान ने गुरुवार को जम्मू स्थित एयरस्ट्रिप पर रॉकेट दागे. हालांकि भारतीय सेना की सतर्कता और ताकतवर वायु रक्षा प्रणाली ने इस हमले को पूरी तरह नाकाम कर दिया.

नए पोप का चयन

Image
वैटिकन सिटी में चिमनी से निकला सफेद धुंआ; कार्डिनल्स ने अमेरिका के पहले पोप का चुनाव किया,  रॉबर्ट प्रीवोस्ट बने 'पोप लियो XIV';   रॉबर्ट प्रीवोस्ट रोमन कैथोलिक चर्च का नेतृत्व करने वाले पहले अमेरिकी बन गए हैं, जिससे संयुक्त राज्य अमेरिका से पोप के विचार के प्रति वेटिकन का दीर्घकालिक विरोध समाप्त हो गया है। शिकागो निवासी 69 वर्षीय कार्डिनल ने अपना पोप नाम पोप लियो XIV रख लिया है, जिसकी घोषणा गुरुवार शाम को सेंट पीटर्स बेसिलिका की केंद्रीय बालकनी से एक वरिष्ठ कार्डिनल ने की। यह घोषणा, सिस्टिन चैपल के ऊपर चिमनी से निकलने वाले सफेद धुएं के बाद की गई, जिससे सेंट पीटर्स स्क्वायर में उपस्थित 50,000 तीर्थयात्रियों और पर्यटकों में हर्षोल्लास और जश्न का माहौल बन गया। धुंए ने दुनिया को यह संकेत दिया कि जिस चैपल में यह सम्मेलन हो रहा था, उसके अंदर उपस्थित 133 कार्डिनल्स में से कम से कम दो-तिहाई ने पोप का चुनाव कर लिया है। इसके बाद सेंट पीटर्स बेसिलिका की घंटियाँ बज उठीं,  जिससे सम्मलेन समाप्त होने की पुष्टि हुई।  प्रीवोस्ट का चयन मतदान के दूसरे दिन, चौथे मतदान के बाद किया गया। ...

ऑपरेशन सिंदूर

Image
  कश्मीर से गुजरात तक... 15 शहरों पर PAK के हमले नाकाम, ढाल बना रहा भारत का सुदर्शन चक्र S-400 नापाक इरादों वाले पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर हमले करने की कोशिश की, लेकिन भारत की S-400 वायु रक्षा प्रणाली ने इन हमलों को विफल कर दिया. पाकिस्तान द्वारा भारत के जम्मू & कश्मीर, पंजाब, राजस्थान तथा गुजरात के शहरों पर किए गए हवाई हमलों को भारतीय वायुसेना और S-400 वायु रक्षा प्रणाली ने पूरी तरह नाकाम कर दिया. रूस से खरीदे गए S-400 सुरक्षा प्रणाली के सुदर्शन चक्र साबित हो रहे हैं. 

ऑपरेशन सिंदूर

  जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के AWACS को मार गिराया